Advertisement
बरबाद हो गयी 22 करोड़ की सड़क
धनबाद: मटकुरिया से गोधर तक की एनएच 32 सड़क जानलेवा हो गयी है. पिछले वर्ष लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से इसकी मरम्मत करायी गयी थी. इस सड़क पर निजी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के भारी वाहन चलने से जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. मटकुरिया 26 नंबर से लेकर गोधर काली मंदिर तक गड्ढे, कीचड़ व […]
धनबाद: मटकुरिया से गोधर तक की एनएच 32 सड़क जानलेवा हो गयी है. पिछले वर्ष लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से इसकी मरम्मत करायी गयी थी. इस सड़क पर निजी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के भारी वाहन चलने से जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. मटकुरिया 26 नंबर से लेकर गोधर काली मंदिर तक गड्ढे, कीचड़ व भारी धूल का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन किया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इधर, दुर्गोत्सव नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई तो पूजा में श्रृद्धालुओं को काफी परेशानी होगी.
तो केस करेगा एनएच प्रबंधन : एनएच के कार्यपालक अभियंता एनपी शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को नोटिस दिया था, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया है. बताया कि आगे सड़क को बरबाद करने वाली कंपनी के खिलाफ केस करने की भी योजना है.
तीन करोड़ की गोधर-भूली सड़क भी बदतर
भूली में दुर्गोत्सव की अपनी अलग पहचान है. धनबाद, झरिया, केंदुआ, पुटकी आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु भूली आते हैं. पिछले वर्ष लगभग तीन करोड़ की लागत से गोधर-भूली सड़क बनायी थी. यहां भी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के वाहनों ने सड़क को बरबाद दिया है. कुसुंडा रेलवे स्टेशन से लेकर साइडिंग तक सड़क कई जगहों पर धंस गयी है. आये दिन यहां लोग छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement