Advertisement
सीबीएसइ : 15 अक्तूबर से भरा जायेगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा फॉर्म
धनबाद : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 में हाेने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर से फार्म भराये जायेंगे. सीबीएसइ ने इसके लिए स्कूलों का निर्देश जारी कर दिया है. सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंटस) भेजने का निर्देश दिया है. जो स्कूल एलओसी की […]
धनबाद : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 में हाेने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 अक्तूबर से फार्म भराये जायेंगे. सीबीएसइ ने इसके लिए स्कूलों का निर्देश जारी कर दिया है. सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंटस) भेजने का निर्देश दिया है.
जो स्कूल एलओसी की लिस्ट सीबीएसइ को भेजेंगे, उन्हें पहले अपने रीजनल ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद रीजनल ऑफिस से एक आइडी नंबर के साथ पासवर्ड दिया जायेगा. इसी के आधार पर स्कूल एलओसी की लिस्ट बोर्ड को भेजेगा. एलओसी की लिस्ट स्कूलों को ऑन लाइन ही भेजनी होगी.
एसए व एफए का भी मार्क्स अपलोड करने का निर्देश : सीबीएसइ ने समेटिव असेसमेंट और फार्मेटिव असेसमेंट भी अपलोड करने का निर्देश स्कूलों को दिया है. 2015-16 सत्र के 10वीं एसए-वन और एफए-वन, एफए-टू का रिजल्ट अक्तूबर और नवंबर तक भेज देना है. इसके बाद दिसंबर और जनवरी के दौरान एफए-थ्री और एफए-फोर का माक्स को भेजना है. वहीं मार्च और अप्रैल में एसए-टू का माक्स स्कूलों को भेजना होगा. इसका निर्देश सीबीएसइ ने स्कूलों को भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement