काम समय पर नहीं करने व गुणवत्ता के सवाल पर संवेदक के साथ उनकी बहस हुई थी. इस पर संवेदक ने 31 अगस्त को उनकी पिटाई कर दी थी. इसकी शिकायत लेकर मंगलवार को दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने डीपी वीके पांडा से मिल कर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की थी. उसी दिन उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि कार्रवाई न होने पर इस्तीफा दे देंगे. इस पर डीपी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इससे सहायक प्रबंधक काफी क्षुब्ध थे. इस्तीफा का कारण यह भी बताया जा रहा है.
Advertisement
बीसीसीएल के सहायक प्रबंधक ने दिया इस्तीफा
धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में कार्यरत सहायक प्रबंधक (माइनिंग) सोमेश ने शुक्रवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया. इस्तिफा का पत्र उन्होंने जीएम कुसुंडा एिरया, सीएमडी और डीपी को भेज िदया है. पिछले दिनों ठेकेदार के साथ हुई मारपीट मामले में कंपनी द्वारा उन्हें सहयोग नहीं किये जाने से वह नाराज चल रहे […]
धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में कार्यरत सहायक प्रबंधक (माइनिंग) सोमेश ने शुक्रवार को कंपनी से इस्तीफा दे दिया. इस्तिफा का पत्र उन्होंने जीएम कुसुंडा एिरया, सीएमडी और डीपी को भेज िदया है. पिछले दिनों ठेकेदार के साथ हुई मारपीट मामले में कंपनी द्वारा उन्हें सहयोग नहीं किये जाने से वह नाराज चल रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री सोमेश ने इस्तीफे की पुष्टि तो की लेकिन कारण का खुलासा नहीं किया.
अावास मरम्मत कर रहे ठेकेदार ने की थी पिटाई : सहायक प्रबंधक सोमेश जगजीवन नगर स्थित क्वार्टर नंबर सी-टू-2 में रहते हैं. उनके जर्जर क्वार्टर की मरम्मत पिछले ढ़ाई माह से ठेकेदार सतेंद्र कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement