धनबाद: निरसा थाना में जामताड़ा व मिहिजाम के कोल कारोबारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. अजीत महतो, नंदू महतो, मुन्ना मंडल (वीरगांव जामताड़ा के भट्ठा मालिक) चिकू साव (मिहिजाम के भट्ठा मालिक), पिंटू जैन के अलावा सतपाल यादव, अजय सिंह, अरविंद सिंह को भी अवैध कोल कारोबार के आरोप में नामजद किया गया है.
कारोबार से जुड़े सिंडिकेट के मेंबर निरसा थाना क्षेत्र के शंभु मंडल (जसपुर) व भरत साव (मदनडीह) जामताड़ा पंजनिया पंचायत वीरगांव के दक्षिण मंडल व कीर्तन मंडल व गांव के आनंदी मंडल व तेजन मंडल को नामजद किया गया है.
निरसा थाना प्रभारी रमेश कुमार के प्रतिवेदन पर दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि 10 अक्तूबर को निरसा बराकर नदी केंदुडीह घाट पर डीएसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में छापामारी में खुलासा हुआ कि अवैध उत्खनन का कोयला जामताड़ा के भट्ठों में जा रहा है. पांच टन स्टीम कोयला, दर्जन भर साइकिल व छह नाव पुलिस ने जब्त की थी. निरसा थाना क्षेत्र की बंद पड़ी खदानों से अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर साइकिल से बराकर नदी घाट पर पहुंचाया जाता है. पुलिस धनबाद के वैसे कारोबारियों को भी चिन्हित कर रही है, जो जामताड़ा व बंगाल के कारोबारी से मिल कर अवैध कोल कारोबार कर रहे हैं.