Advertisement
धनबाद में कोई नन बैकिंग निबंधित नहीं
धनबाद : धनबाद जिले में कोई भी नन बैकिंग कंपनी निबंधित नहीं है. राज्य सरकार द्वारा तय समय-सीमा के अंदर किसी भी कंपनी की ओर यहां निबंधन नहीं कराये जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू होगी. सोमवार को प्रधान सचिव (वित्त) अमित खरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नन बैकिंग मामलों की समीक्षा […]
धनबाद : धनबाद जिले में कोई भी नन बैकिंग कंपनी निबंधित नहीं है. राज्य सरकार द्वारा तय समय-सीमा के अंदर किसी भी कंपनी की ओर यहां निबंधन नहीं कराये जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू होगी.
सोमवार को प्रधान सचिव (वित्त) अमित खरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नन बैकिंग मामलों की समीक्षा की. धनबाद के डीसी केएन झा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीएन मिश्र ने यहां की स्थिति से अवगत कराया. बताया कि यहां एक भी नन बैकिंग कंपनी की ओर से निबंधन नहीं कराया गया है. डीसी ने एसडीएम एवं सभी बीडीओ को पत्र भेज कर पूछा है कि उनके क्षेत्र में कितनी नन बैंकिंग कंपनियां काम कर रही है. इन कंपनियों की सूची 13 अगस्त तक जिला मुख्यालय भेजने के लिए कहा गया है.
डीसी ने एसपी को भी पत्र भेज कर सभी थानों से रिपोर्ट मंगाने के लिए कहा है. अगर कोई नन बैकिंग कंपनी काम कर रही हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सनद हो कि राज्य सरकार ने जन हित में सभी नन बैकिंग कंपनियों का निबंधन उनके कार्य क्षेत्र वाले जिले में अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 10 अगस्त तक का समय तय किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement