Advertisement
आधार कार्ड बनवाने उमड़ी भीड़, हंगामा
धनबाद : समाहरणालय परिसर स्थिति प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड बनवाने के लिए सोमवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. केंद्र संचालकों की गलती के कारण आज दूर-दराज के आये सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी भीड़ को देखते हुए संचालक ने कार्ड बनाने का काम रोक दिया, जिससे लोगों का गुस्सा […]
धनबाद : समाहरणालय परिसर स्थिति प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड बनवाने के लिए सोमवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. केंद्र संचालकों की गलती के कारण आज दूर-दराज के आये सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
भारी भीड़ को देखते हुए संचालक ने कार्ड बनाने का काम रोक दिया, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने केंद्र की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ. यूआइडी के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आये लोगों को टोकन नंबर दिया गया है, अब सबको अलग-अलग तारीख पर बुलाया गया है.
दो महीना से दौड़ रहे बाबू.. : बलियापुर से आयी सुनीता देवी ने बताया कि आधार कार्ड के लिए तीन तारीख को बुलाया गया था. दो माह से दौड़ रही हूं. आज सब काम-काज छोड़ कर यहां आयी, लेकिन यहां इतनी भीड़ जमा हो गयी. कार्ड बनाने काफी संख्या में यहां पहुंचे लोग व्यवस्था को कोस रहे थे.
कार्ड बनाने का काम 95 प्रतिशत पूरा
यूआइडी प्रभारी अमित कहते हैं कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार धनबाद की आबादी 26 लाख, 82 हजार, 662 हैं. इसमें 21 से 22 लाख लोगों का आधार कार्ड बन गया है. फिलहाल लगभग पांच प्रतिशत लोग इससे वंचित हैं. हालांकि कई जगहों पर प्रज्ञा केंद्र की ओर से कार्ड नहीं बनाये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
वार्ड व पंचायत स्तर पर कैंप लगाने की बात
हंगामा के बाद यूआइडी प्रभारी ने एडीएम से मिलकर मामले की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि एक बार फिर से वार्ड व पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने की जरूरत हैं. इससे गांव व शहरों में छूटे लोगों को जोड़ा जायेगा. काफी दूर-दराज से लोग जिला मुख्यालय आकर वापस चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement