Advertisement
विक्की के कातिल को पकड़ो
धनबाद : बरमसिया हरिनारायण कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेल चालक शंकर सिंह ने परिजनों व शुभचिंतकों के साथ गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और अपने बेटे विक्की उर्फ सन्नी सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. विक्की की 25 जून की हत्या की गयी थी. हत्या का आरोप विक्की के दोस्त किशु […]
धनबाद : बरमसिया हरिनारायण कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेल चालक शंकर सिंह ने परिजनों व शुभचिंतकों के साथ गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया और अपने बेटे विक्की उर्फ सन्नी सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. विक्की की 25 जून की हत्या की गयी थी. हत्या का आरोप विक्की के दोस्त किशु व उसकी प्रेमिका पर है. दोनों पुलिस पकड़ से बाहर हैं. धरना के बाद डीसी से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गयी.
धरना पर बैठने वाले हाथ में पोस्टर व तख्तियां लिए हुए थे जिस पर लिखा था विक्की के कातिल को पकड़ो, एसपी साहब और कितना समय चाहिए, बिसरा जांच में देर क्यों, किशु व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार करो. धरना के बाद परिजन डीसी व एसपी से मिले. डीसी ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. एसपी ने आश्वस्तकिया कि साक्ष्य के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. विक्की के पिता शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई शिथिल है.
एसपी ने कहा कि बगैर साक्ष्य के किसी की गिरफ्तारी उचित नहीं होगी. पुलिस हत्या के कारण व हत्यारों की संलिप्तता के साक्ष्य खोज रही है. मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जायेगी. बिसरा रिपोर्ट जल्द मंगवायी जायेगी. धरना में शंकर सिंह, उनकी बेटी ज्योति सिंह, छोटा बेटा शेखर सिंह समेत बड़ी संख्या में विक्की के दोस्त शामिल थे.
फ्लैश बैक
25 जून की रात विक्की बेसुध हालत में बरमसिया फुटबॉल मैदान के समीप मिला था. घरवाले उसे अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता की ओर से दर्ज करायी गयी एफआइआर में दोस्त किशु पर हत्या का संदेह जताया गया है. केस में पुलिस ने किशु को संदेही अभियुक्त बनाया है. आरोप है कि किशु ही सन्नी को बुलाकर ले गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement