धनबाद: स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर वर्ष र्पयत तलाश अभियान के तहत जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से 18-30 अक्तूबर तक उच्च विद्यालयों में प्रतिभा खोज अभियान चलाया जायेगा.
इस संबंध में दिगंत आश्रम धनसार में अभियान संचालन समिति की बैठक हुई. संयोजक शैलेंद्र ने अब तक किये सफल कार्यक्रमों पर जहां प्रकाश डाला, वहीं सहयोग करने वाले संगठन व उनके सदस्यों के प्रति आभार जताया. अध्यक्षता तलाश के मुख्य समन्वयक महेंद्र अग्रवाल ने की.
बैठक में सह संयोजक किरीट चौहान, भारत स्वाभिमान के नयन कमल, मंजीत सिंह, कुंज बिहारी मिश्र, डॉ. संजय उपाध्याय, आनंद लाल बेसरा, विलियम हांसदा, विश्वास हांसदा आदि शामिल थे.