धनबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन आठ एवं नौ अगस्त को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनसार में होगा. इसको लेकर रविवार को जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक संघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रो डॉ गुलाब चंद्र प्रसाद ने की. इस दौरान संचालन समिति सदस्यों के बीच विभिन्न कार्यो का बंटवारा किया गया.
इसके अलावा शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा हुई. मौके पर संजय सिंह ने कहा कि एक ही नियुक्ति प्रक्रिया से नियुक्त शिक्षकों को दो प्रकार का भत्ता मिलता है. शहर के शिक्षकों को 20 प्रतिशत आवास भत्ता एवं परिवहन भत्ता मिलता है. वहीं दुर्गम क्षेत्र के शिक्षकों को परिवहन भत्ता नहीं मिलता है.
संघ मांग करता है कि सभी शिक्षकों को परिवहन भत्ता मिले. साथ ही दुर्गम क्षेत्र के शिक्षकों को दुर्गम क्षेत्र भत्ता भी मिले. बैठक में प्रो एसके चोपड़ा, संजय कुमार, राजेश पांडेय, राजेश साहनी, गोवर्धन पाठक, जयकिशोर राय, नीरज प्रसाद, विश्वनाथ चौरसिया, उमेश नारायण, रामानुज कुमार शर्मा, नवल किशोर सिंह चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, अरुण कुमार राय आदि मौजूद थे.