Advertisement
असीम मिश्रा ने साथियों के साथ देखी बजरंगी भाईजान
धनबाद: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सिनेमेटोग्राफर असीम मिश्र ने शुक्रवार को धनबाद में अपने मित्रों के साथ फिल्म देखी. इसके बाद कोलाकुसमा स्थित एक होटल में पार्टी मनायी. हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले श्री मिश्र ने उन लोगों को सलमान खान द्वारा भेजी गयी टी शर्ट भी भेंट की. पत्रकारों से बातचीत […]
धनबाद: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सिनेमेटोग्राफर असीम मिश्र ने शुक्रवार को धनबाद में अपने मित्रों के साथ फिल्म देखी. इसके बाद कोलाकुसमा स्थित एक होटल में पार्टी मनायी. हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले श्री मिश्र ने उन लोगों को सलमान खान द्वारा भेजी गयी टी शर्ट भी भेंट की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि आज फिल्म के रिलीज के साथ ही उन्होंने यहां अपने उन प्रमुख मित्रों को निमंत्रित किया था, जिन्होंने क्लास थ्री से लेकर 12वीं तक उनके साथ पढ़ाई की थी.
रेलवे इंस्टीटय़ूट में देखते थे फिल्म : उन्होंने कहा कि वह पहले रेलवे इंस्टीट्यूट में सिनेमा देखा करते थे. आज उन दिनों की यादें ताजा करने के लिए सभी को बुलाया था. सभी दोस्त अलग-अलग प्रदेशों से उनके बुलावे पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. बताया कि उन्होंने यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद जामिया विवि, दिल्ली से पढ़ाई की. उसके बाद डॉक्यूमेंटरी फिल्म में फोटोग्राफी की. फिर लगातार कई फिल्में की. इनमें प्रमुख रूप से गुंडे, पान सिंह तोमर, बैंड बाजा बरात, एक था टाइगर, दबंग और अब बजरंगी भाईजान शामिल हैं. अगली फिल्म सैफ अली खान एवं कैटरीना कैफ को लेकर बनायी है, जो अगस्त में रिलीज होगी. मौके पर उनके बचपन के मित्र डॉ विभाष सहाय, जय शंकर प्रसाद, मनीष लाल, आभा तिवारी, डॉ अनामिका, आलोक कुमार सहित अन्य दोस्त मौजूद थे. उनके दोस्तों ने भी इस फिल्म और सिनेमोटोग्राफी की जमकर प्रशंसा की.
सलमान एक अच्छे इनसान: उन्होंने कहा कि सलमान खान न केवल बहुत अच्छे कलाकार हैं बल्कि बहुत अच्छे इनसान भी हैं. उनके साथ तीन फिल्में की अब तो पारिवारिक रिश्ता सा हो गया है. वह शूटिंग के समय अपने सभी सहयोगी के साथ लंच व डिनर करते हैं. बताया कि बजरंगी भाई की शूटिंग कश्मीर में की. वहां बहुत मजा आया. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. प्रशासन ने भी बहुत सहयोग किया. वहां शूटिंग के समय -9 डिग्री तापमान था. करजद गांव में शूटिंग के दौरान सलमान ने पूरे गांव के घरों का पेंट कराया. बताया कि राजस्थान के जैसलमेर में भी शूटिंग हुई. पाकिस्तान का लोकेशन राजस्थान के बॉर्डर अटारी का लिया गया.
12 हजार बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद चुनी गयी हर्षिता : श्री मिश्र ने बताया कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत अच्छा काम किया है. बाल कलाकार के रूप में हर्षिता का रोल भी बहुत अच्छा है. उन्होंने बताया कि 12 हजार बच्चों की स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद उसे चुना गया. वह मुंबई की निवासी है.
धनबाद में करेंगे फिल्म की शूटिंग
सिनेमेटोग्राफर असीम मिश्र ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा कि जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग धनबाद में करेंगे. इससे पहले गुंडे फिल्म की शूटिंग रानीगंज में की थी. जब अपने निर्देशन में फिल्म बनायेंगे तो यहां भी शूटिंग होगी. कहा कि उनकी फिल्म बिहार-झारखंड बेस्ड ही होगी और उसका निर्देशन भी वे ही करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement