पशु तस्करी रोकने का जिम्मा संभालने वाली सोसाइटी फोर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स (एसपीसीए) के अधिकारी व थानों की पुलिस प्रतिमाह अनुमानत: लगभग पांच करोड़ रुपये वसूलती है. पशुओं पर क्रूरता व तस्करी रोकने के लिए गठित एसपीसीए व झारखंड गो वंशीय पशु हत्या प्रतिशेध अधिनियम धनबाद व पड़ोसी जिला गिरिडीह में बेअसर साबित हो रहा है. वैसे हाल के दो माह में एसपी की स्पेशल टीम ने जीटी रोड में छापामारी कर दर्जन भर मवेशी लदे ट्रकों को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक एक ट्रक मवेशी को सीमा पार भेजने में 50 हजार रुपये घूस में खर्च किये जाते हैं. बिहार, झारखंड व बंगाल में यह राशि वसूली जाती है. प्रतिदिन डेढ़-सौ से दो सौ ट्रक पशुओं को बांग्लादेश भेजा जा रहा है.
Advertisement
पशु तस्करों से प्रतिमाह पांच करोड़ की वसूली
धनबाद: मध्य बिहार से झारखंड के जीटी रोड होकर बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल के रास्ते पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजा जा रहा है. प्रतिदिन पशु लदे ढाई सौ से तीन सौ ट्रक जीटी रोड होकर बंगाल में प्रवेश करते हैं. पशु तस्करी रोकने का जिम्मा संभालने वाली सोसाइटी फोर द प्रिवेंशन […]
धनबाद: मध्य बिहार से झारखंड के जीटी रोड होकर बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल के रास्ते पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजा जा रहा है. प्रतिदिन पशु लदे ढाई सौ से तीन सौ ट्रक जीटी रोड होकर बंगाल में प्रवेश करते हैं.
विवाद व मुकदमा भी
एसपीसीए निरीक्षकों के साथ मवेशी कारोबारी व ट्रक चालकों से पैसे को लेकर अक्सर विवाद भी होता है. गोविंदपुर थाना में वर्ष 2010 में रंगदारी व मारपीट का केस दर्ज हुआ था. तीन लोग मौके से पकड़े गये थे और दो भाग निकले थे. पुलिस ने पांचों के खिलाफ चाजर्शीट की थी. राजगंज-तोपचांची के बॉर्डर, गोविंदपुर, खरकाबाद, मैथन चौक से पहले गाड़ियों से एसपीसीए वाले रात भर वसूली करते हैं. मवेशी तस्करों से पैसे लेकर कारोबार की छूट देने व दुधारू गाय व भैंस व्यापारियों से वसूली को लेकर विवाद हुआ था. मामले की शिकायत डीसी व व एसपी तक भी पहुंची थी. एसपीसीए निरीक्षकों को बोलचाल की भाषा में बकरी इंस्पेक्टर भी बोला जाता है.
जब स्पेशल टीम को मुंशी का फोन आया
एसपी की स्पेशल टीम ने दो माह पूर्व जीटी रोड में रात को जानवरों से लदा ट्रक पकड़ा था. मौके पर एसपीसीए निरीक्षक ने आकर मोल-तोल करना चाहा. टीम के इनकार करने पर थाना के मुंशी से बता करायी गयी जो ट्रक छोड़ने को कह रहे थे. टीम ने एसपी को जानकारी दी तो संबंधित मुंशी को सस्पेंड किया गया.
होगी कार्रवाई
‘‘पशुपालन विभाग पशुओं की तस्करी रोकने को कटिबद्ध है. डीसी व एसपी को पहले ही पत्र भेज कर पशुओं की तस्करी रोकने व इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. जिला स्तर पर एसपीसीए काम कर रही है. एसपीसीए को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया है. पैसे लेकर पशुओं की तस्करी को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. डा प्रदीप कुमार, पशुपालन सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement