वहीं दूसरे स्थान पर 300 अंकों के साथ कोमल झामनानी एवं तीसरे स्थान पर एकता उपाध्याय व शाहबाज खान संयुक्त रूप से 280 अंकों के साथ रहे हैं. इनके अलावा सफल परीक्षार्थियों में कृति सतनालिका, शालू मिश्र, जीनत खान, अर्पिता मंडल, इशा मिश्र, सिमरन कौर, साक्षी अग्रवाल, लक्ष्मी ख्वास, नेहा सिंह, विशाल दत्ता आदि शामिल हैं. धनबाद चैप्टर के चेयरमैन बीके परूई, सचिव रितु रिटोलिया एवं चैप्टर प्रभारी गोविंद तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
Advertisement
सीएस के फाउंडेशन में प्रिया श्रीवास्तव जिला टॉपर
धनबाद. दी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन प्रोग्राम(सीपीटी) का परिणाम घोषित हो गया है. अब तक धनबाद चैप्टर से कुल 26 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. परीक्षा जून महीने में हुई थी, जिसमें 69 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. धनबाद चैप्टर से प्रिया श्रीवास्तव कुल 302 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं हैं. […]
धनबाद. दी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फाउंडेशन प्रोग्राम(सीपीटी) का परिणाम घोषित हो गया है. अब तक धनबाद चैप्टर से कुल 26 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. परीक्षा जून महीने में हुई थी, जिसमें 69 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. धनबाद चैप्टर से प्रिया श्रीवास्तव कुल 302 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं हैं.
सीए बनना चाहती हैं प्रिया श्रीवास्तव
बरमसिया निवासी प्रिया श्रीवास्तव सीए बनना चाहती हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने कर्मचारी पिता मोहन श्रीवास्तव को देती हैं. बताती हैं कि गृहिणी मां आभा श्रीवास्तव लगातार प्रेरित करती रहीं. यह भी बताती हैं कि जो भी पढ़ें, मन से पढ़ें तो सफल जरूर होंगे. अपने शिक्षक अमिताभ मुखर्जी को रोल मॉडल मानती हैं.
लॉ की भी पढ़ाई कर रही हैं कोमल
शास्त्रीनगर निवासी कोमल झामनानी सीएस की परीक्षा में जिले में दूसरे स्थान पर रहीं हैं. वे लॉ की भी पढ़ाई कर रही हैं. अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं सीए बहन पूजा झामनानी को देती हैं.निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी को रोल मॉडल मानती हैं. पिता शिव दयाल झामनानी व्यवसायी व मां गोपी झामनानी गृहिणी हैं.
एलएलबी भी करना चाहती हैं एकता
धैया निवासी सीएस की परीक्षा में जिले में तीसरे स्थान पर रहीं हैं. अब आगे एलएलबी भी करना चाहती हैं. पिता अनंत उपाध्याय का स्वरोजगार है एवं मां संगीता उपाध्याय गृहिणी हैं. एकता स्वामी विवेकानंद को अपना रोल मॉडल मानती हैं. कहती हैं कि प्रोफेशनल बनना भी था. इसलिए सीएस करने का निर्णय लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement