35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर छापे. गोयल बंधुओं ने स्वीकार की 11 करोड़ की अघोषित संपत्ति

धनबाद: आयकर छापामारी के बाद गोयल बंधुओं ने 11 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति स्वीकार की है. इस आधार पर उन्हें आयकर के रूप में लगभग चार करोड़ रुपये देने होंगे. छापामारी के दौरान उनके ठिकानों से 52 लाख रुपये से अधिक नगद बरामद किया गया. साथ ही नौ बैंक लॉकर सहित चार दर्जन से […]

धनबाद: आयकर छापामारी के बाद गोयल बंधुओं ने 11 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति स्वीकार की है. इस आधार पर उन्हें आयकर के रूप में लगभग चार करोड़ रुपये देने होंगे. छापामारी के दौरान उनके ठिकानों से 52 लाख रुपये से अधिक नगद बरामद किया गया. साथ ही नौ बैंक लॉकर सहित चार दर्जन से अधिक बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. दो लॉकरों को खोला गया है.

शेष लॉकर बाद में खोले जायेंगे. बैंक खातों की भी एक-एक कर जांच की जायेगी. शुक्रवार को आयकर विभाग ने गोयल एवं तायल बंधुओं के तीस ठिकानों पर एक साथ छापामारी एवं सर्वे शुरू कराया था. यह कार्रवाई शनिवार शाम तक चली. धनबाद में 25 तथा दिल्ली, कोलकाता एवं बोकारो में यह अभियान चला. आयकर उप निदेशक (अन्वेषण) राजीव कुमार के नेतृत्व में शनिवार को गोयल बंधुओं के बलियापुर स्थित मेट्रो हार्ड कोक एवं तायल बंधुओं के राणी सती हार्ड कोक में स्टॉक मापी एवं बाजार मूल्यांकन की कार्रवाई हुई.

आय छुपाने की बात स्वीकारी
गोयल बंधुओं की ओर से विभाग के समक्ष 11 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की बात स्वीकार की. इस राशि पर देय टैक्स देने को भी वे लोग तैयार हो गये हैं. आयकर अधिकारियों के अनुसार प्रावधान के तहत एसेसी को एक मौका दिया जाता है कि वे अपने कारोबार के बारे में स्वीकृति बयान दे. इसके बावजूद विभाग गोयल बंधुओं के ठिकानों से जब्त कागजात के आधार पर अपना अनुसंधान जारी रखेगा. अगर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति सामने आती है तो उनलोगों को अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा.

फर्जी कंपनियों के शेयर पकड़ाये
छापामारी में कई ऐसे कागजात मिले हैं जिससे यह साबित होता है कि फर्जी कंपनियों के नाम पर करोड़ों रुपये के निवेश गोयल बंधुओं ने किया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार फर्जी कंपनियों के नाम पर कम से कम 14 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन का मामला पकड़ में आया है. अधिकांश फर्जी कंपनी का पता कोलकाता का है.

बड़ी मछलियों पर नजर
आयकर विभाग के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि यह छापमारी यहां के कर वंचकों के लिए एक चेतावनी है. जल्द ही यहां के एक-दो बड़े कर वंचकों के यहां भी छापमारी की कार्रवाई हो सकती है. छापामारी अभियान में बिहार, झारखंड के कई बड़े आयकर अधिकारी व रांची, धनबाद के दर्जनों कर्मी लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें