24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूदा के हृदयकांत को यूपीएसएसी में 201 वां रैंक

धनबाद. भूदा निवासी हृदयकांत ने यूपीएससी में 201 वां रैंक प्राप्त किया है. तीसरे प्रयास में प्राप्त इस रैंक से अभी भी असंतुष्ट हृदयकांत ने बताया कि उनका लक्ष्य इस परीक्षा के टॉप टेन में आना है, अभी एक प्रयास और बाकी है. उम्मीद है इस बार लक्ष्य तक पहुंच जाऊं. उन्होंने बताया कि सफलता […]

धनबाद. भूदा निवासी हृदयकांत ने यूपीएससी में 201 वां रैंक प्राप्त किया है. तीसरे प्रयास में प्राप्त इस रैंक से अभी भी असंतुष्ट हृदयकांत ने बताया कि उनका लक्ष्य इस परीक्षा के टॉप टेन में आना है, अभी एक प्रयास और बाकी है. उम्मीद है इस बार लक्ष्य तक पहुंच जाऊं. उन्होंने बताया कि सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पहले से प्रतिभाशाली होना कोई जरूरी नहीं . मेहनत के साथ उचित गाइडेंस मिले तो कमजोर स्टूडेंट्स भी सफल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि इस रैंक में आइपीएस मिल जायेगा लेकिन टॉप टेन में आने का सपना भी पूरा करना है. नर्सरी से लेकर पीजी तक हमेशा प्रथम श्रेणी में बेहतर प्राप्तांक पाने वाले हृदयकांत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का प्रोत्साहन तथा दोस्तों के सहयोग को दिया. उन्होंने बताया कि अपने सहपाठी यूपीएससी में 26 वां रैंक लाने वाले राहुल तथा 20 वां रैंक लाने वाले राकेश जैसे दोस्तों से स्पर्धा में सामना करने का बल मिला. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को हृदयकांत का सुझाव है कि पढ़ाई को तपस्या समझ कर बढ़ें.

नियमित पढ़ाई, अनुशासित रहने के साथ-साथ लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मोबाइल तथा इसके जैसे अन्य सुविधा का बिल्कुल ही परित्याग करें. इससे कीमती समय की बरबादी होती है. उन्होंने बताया कि आइपीएस में उनकी पहली पसंद झारखंड तथा दूसरा बिहार होगी. ऐसा इसलिए कि इस क्षेत्र की समस्याओं को नजदीक से देखने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि पिता द्वारा यहां मकान बनाने के बाद उनका परिवार 2006 से धनबाद में है. भूदा जीएन कॉलेज के पास रहने वाले हृदयकांत का पैतृक निवास सोनपुर (छपरा) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें