धनबाद: समाहरणालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी प्रशांत कुमार ने की. उन्होंने बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों से काम की जानकारी ली. निरसा के चिकित्सा प्रभारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर डीसी ने शो-कॉज किया. गलत डाटा इंट्री किये जाने के कारण निरसा के ही ब्लॉक एकाउंट मैनेजर को हटाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के कामकाज से डीसी नाराज दिखे. सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार से भी उन्होंने जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली.
डीसी ने उन्हें भी फटकार लगायी. कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, यह विभाग सुनिश्चित करे. विभाग को दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने का आदेश दिया.
कहा कि लापरवाहों को बक्शा नहीं जायेगा. मौके पर पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीके भगत, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा, डॉ एके सिंह, डॉ आलोक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे. इधर डीसी के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएस कार्यालय में बैठक की. इस दौरान डीसी के निर्देश को कड़ाई से पालन करने का निर्णय लिया गया.