धनबाद. राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तीन सौ के लगभग विद्यालय कर्मियों ने भाग लिया.
मौके पर बाबा रामदेव से प्रशिक्षित योग गुरु समरेंद्र ऊर्फ ओमजी ने योगासन एवं प्राणायाम कराया. सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक शिविर चला. मौके पर ओमजी ने कहा कि पहले योग फिर कर्मयोग करें. योग से नर नारायण तथा मानव महामानव बन जाता है. सद्गुण प्राप्त होते हैं व दुगरुण मिटते हैं.
शरीर निरोग हो इसलिए प्रतिदिन योगाभ्यास अवश्य करें. मौके पर प्राचार्य फूल सिंह, स्कूल के उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया भी मौजूद थे. श्री बुधिया ने योग गुरु को सम्मानित किया.