28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी शक्ति समिति हमेशा रहे, आगे बढ़े

धनबाद: नारी शक्ति समिति की प्रगति पर सबों को बधाई. आसमान की ऊंचाइयों तक समिति की कामयाबी पहुंचे. छह साल पहले समिति की नींव रखी गयी थी. इन छह सालों में समिति ने जो काम किया है वह बीसीसीएल के साथ देश के लिए गौरव की बात है. समिति सोशल मीडिया के सहयोग से अलग […]

धनबाद: नारी शक्ति समिति की प्रगति पर सबों को बधाई. आसमान की ऊंचाइयों तक समिति की कामयाबी पहुंचे. छह साल पहले समिति की नींव रखी गयी थी. इन छह सालों में समिति ने जो काम किया है वह बीसीसीएल के साथ देश के लिए गौरव की बात है. समिति सोशल मीडिया के सहयोग से अलग अलग जगहों में कार्यक्रम करे, जिससे दुनिया को अच्छे कार्य की जानकारी हो. अन्यथा अच्छे कार्य के बाद भी समिति की पहचान सिमट कर रह जायेगी.

आज जिन बच्चियों को छात्रवृत्ति मिल रही है वह अपने मन में हमेशा यह भावना रखें कि कल अगर आप किसी पद तक पहुंचते हैं और किसी को मदद की जरूरत होती है तो हमेश मदद का हाथ बढ़ायें. हर बार की तरह आज समिति को कोई नया प्रोज्क्ट नहीं दूंगा. क्योंकि हो सकता है अगली बार मेरी जगह कोई और कार्यक्रम को संबोधित करे. मैं रहूं न रहूं समिति हमेशा रहे, आगे बढ़े. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कही. वह सनिवार को कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स में बीसीसीएल नारी शक्ति समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम की शुरुआत समिति गीत ‘नारी शक्ति समिति की है पुकार, हर क्षेत्र में हम देंगे ध्यान’ से हुई. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. सभी एरिया से 66 महिलाओं को सिलाई मशीन, दसवीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत व उससे ज्यादा मार्क्‍स लानेवाली 79 बच्चियों को 1100 रुपये छात्रवृत्ति, कंप्यूटर सीखने वाली 352 और सिलाई सीखनेवाली 1125 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. समिति अध्यक्ष सुमना लाहिड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उनके प्रति आभार जताया और समिति को हमेशा सहयोग करने, मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया.
इन्होंने भी किया संबोधित : कार्यक्रम को निदेशक कार्मिक बीके पांडा, निदेशक(वित्त) राज शेखर, निदेशक(तकनीक) डीसी झा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सुधा सिंह और धन्यवाद ज्ञापन पूनम मिश्र ने किया.
ये लोग थे उपस्थित : समिति उपाध्यक्ष नीलम झा, ज्योत्सना पांडा, उमा राज शेखर, शिल्पा दत्ता, चंद्रावली सेनगुप्ता, चंदा गुप्ता, आशा दूबे, अंजू शर्मा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
समिति के कार्य
समिति द्वारा बीसीसीएल के बारह एरिया में चौंतीस सिलाई केंद्र, 251 एजुकेशन सेंटर एवं 14 कंप्यूटर सेंटर चल रहे हैं. सिलाई और कंप्यूटर सीखनेवालों को छह माह की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के बाद परीक्षा ली जाती है. परीक्षा पास करनेवाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाता है. जिन महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है परीक्षा पास करने के बाद उन्हें मशीन नदी जाती है, ताकि मशीन के जरिये वे धनोपाजर्न कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें