धनबाद: जाति कुछ और प्रमाणपत्र जारी हो गया किसी ओर जाति का. झरिया एवं गोविंदपुर अंचल कार्यालय से जारी जाति प्रमाण पत्रों में हुए फरजीवाड़ों का खुलासा गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में हुआ. दोनों अंचलों के सीओ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गयी है.
केस स्टडी-वन : जियलगोड़ा, झरिया निवासी हिमांशु कुमार, पिता सकल महतो को जारी जाति प्रमाणपत्र पासी (अनुसूचित जाति) जाति का है. झरिया अंचल कार्यालय से 18.04.13 को जारी हुआ यह प्रमाणपत्र. इस पर सीओ विशाल कुमार का हस्ताक्षर है. इसकी अनुशंसा झरिया अंचल के प्रभारी सीआइ दोबाइ मुमरू ने की थी.
केस स्टडी -टू : नाम- संगीता देवी, पति राकेश कुमार मंडल, भागाबांध झरिया की निवासी को मुसहर (अनुसूचित जाति) का प्रमाणपत्र 14.08.13 को जारी किया गया. इस पर भी झरिया अंचल के प्रभारी सीओ विशाल कुमार का हस्ताक्षर है. इसकी अनुशंसा भी झरिया अंचल के प्रभारी सीआइ दोबाई मुमरू ने की थी.
केस स्टडी -थ्री : नाम- नितिन कुमार रुज, पिता – गौतम कुमार रुज, गोविंदपुर के रहने वाले हैं. इन्हें मोबिन (ओबीसी एनेक्सचर-1) का जाति प्रमाणपत्र गोविंदपुर अंचल कार्यालय से 18.02.2012 को तत्कालीन सीओ एबी चौबे ने सीआइ मिथिलेश चौधरी की अनुशंसा पर जारी किया गया था.
जांच रिपोर्ट तलब : कार्यपालक दंडाधिकारी जगबंधु महथा ने मामले को पकड़ा. उन्होंने झरिया एवं गोविंदपुर के सीओ से सभी मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. लाभुकों के मूल जाति, धर्म की जानकारी मांगी है.