धनबाद: एक ही वाहन का दो बार निबंधन कर लाखों रुपये टैक्स गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. डीटीओ की ओर से संबंधित वाहन मालिकों को शीघ्र बकाया टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया गया है. टैक्स नहीं देने पर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है.
क्या है मामला : पांच लोगों के सात ट्रक धनबाद से निबंधित थे. सातों वाहन पर लगभग 20 लाख टैक्स बकाया हो गये. विभाग के रिकार्ड में ये लोग टैक्स डिफॉल्टर हो गये. वाहन मालिक ने महाराष्ट्र, हरियाणा, बंगाल व नगालैंड से इन वाहनों का निबंधन करा लिया. संबंधित राज्य से दोबारा एनओसी लेकर गाड़ी का फिर गोड्डा, गुमला व गिरिडीह से पीए करा टैक्स भुगतान कर वाहन चलाने लगे. कंप्यूटर चेकिंग में चेसिस नंबर के आधार पर गड़बड़ी पकड़ी गयी. एक ही चेसिस नंबर के दो निबंधन मिलने पर मामले का खुलासा हुआ.
डीटीओ रविराज शर्मा ने भागा निवासी तैफुल अहमद, सकीलुज्जमा खान (भागा) ने दो-दो, तेजाबुद्दीन हुसैन (निरसा), जयपति देवी (घनुडीह) व केंदुआडीह की एक महिला को नोटिस जारी किया है. वरीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर धनबाद में ही एफआइआर दर्ज कराने की योजना है. भागा निवासी तैफुल अहमद की दो गाड़ियों का निबंधन धनबाद से था. दोनों का टैक्स बकाया होने के बाद महाराष्ट्र से निबंधन करा लिया. फिर गोड्डा में लाकर पीए कराया और वहीं से दूसरा नंबर ले लिया. तैफुल ने एक ट्रक का तीन लाख 20 हजार रुपये बकाया टैक्स आज डीटीओ ऑफिस में जमा किया है.