35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूटा चुनाव पर 29 को धनबाद में फुटाज की बैठक

धनबाद: फेडरेशन ऑफ यूनियन टीचर एसोसिएशन झारखंड (फुटाज) चुनाव को लेकर 29 सितंबर को बैठक धनबाद में होगी. यह जानकारी फुटाज के प्रतिनिधि डॉ. केके शर्मा ने दी है. बताया कि बैठक का उद्देश्य विभूटा का चुनाव है. विभावि व निलांबर पितांबर विश्वविद्यालय को छोड़ राज्य के तमाम विश्वविद्यालय में टीचर एसोसिएशन का चुनाव हो […]

धनबाद: फेडरेशन ऑफ यूनियन टीचर एसोसिएशन झारखंड (फुटाज) चुनाव को लेकर 29 सितंबर को बैठक धनबाद में होगी. यह जानकारी फुटाज के प्रतिनिधि डॉ. केके शर्मा ने दी है. बताया कि बैठक का उद्देश्य विभूटा का चुनाव है. विभावि व निलांबर पितांबर विश्वविद्यालय को छोड़ राज्य के तमाम विश्वविद्यालय में टीचर एसोसिएशन का चुनाव हो चुका है.

यहां विभूटा का चुनाव न होने से शिक्षक हित कार्यो में कई तकनीकी अड़चन आ रही हैं. ऐसे में फुटाज ने बचे विश्वविद्यालय में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. बैठक की जिम्मेवारी पीके राय कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव एसपी ढाल को दी गयी है. डॉ शर्मा ने बताया कि बैठक में विभावि के तमाम कॉलेजों के शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक का स्थान शीघ्र ही घोषित किया जायेगा.

बैठक का विरोध भी शुरू: पीके राय कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.आरसी प्रसाद ने बताया कि जब तक विभूटा का चुनाव नहीं हो जाता फुटाज की बैठक बुलाने का कोई मतलब नहीं. बैठक अवैध होगी. कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग को जायज ठहराया तथा आरोप लगाया कि सचिव एसपी ढाल के चलते पीके राय कॉलेज की कार्यकारिणी का पुनर्गठन नहीं हो पा रहा है. वह खुद सचिव से अपील कर चुके हैं कि 11 मार्च 2013 को जब कार्यकाल समाप्त हो गया है तो नयी कार्यकारिणी का गठन हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सेवानिवृत्ति के बाद भी अपना सिक्का चलाना चाहते हैं, जिसे नहीं चलने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें