बाघमारा: बाघमारा थानांतर्गत डुमरा मोड़ निवासी शंकर साव के घर पर चोरों ने मंगलवार की रात लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. तीन कमरों के चार अलमारी व बक्सा तोड़ कर चोरों ने 50 हजार नगद, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं सोने चांदी के जेवरात ले भागे. बाघमारा पुलिस भुक्तभोगी शंकर साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.
पीड़ित ने कहा कि महिलाओं के जेवरात सहित नगद का अनुमान नहीं लग पाया है. फिर भी 10 से 12 लाख की संपत्ति चोरीहो जाने की आशंका है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
एक साथ दोहरा झटका : रविवार को शंकर साव के घर पर पुत्रवधू मधु देवी का शव फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. मृतका के पिता मनइटांड, धनबाद निवासी किशोरी साव के बयान पर बाघमारा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है. घर में ससुर शंकर साव को छोड़ कर सभी लोग फरार हैं. मंगलवार की रात शंकर साव बाघमारा में अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे थे. इसका फायदा चोरों ने उठाया. इस तरह श्री साव को दोहरा झटका लगा.