धनबाद: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर सोमवार को पकड़ा गया है. उससे केंदुआडीह थाना में पूछताछ की जा रही है. धनबाद जिले के तीन मामले में वह वांटेड हैं.
अनुसंधान प्रभावित होने के भय से पुलिस अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने भी चुप्पी साध रखी है. खुफिया सूचना के आधार पर माओवादी कमांडर को तब पकड़ा गया, जब वह धनबाद शहर से कहीं जा रहा था. स्पेशल ब्रांच, आइबी व जिला पुलिस की टीम आधी रात तक पूछताछ करती रही.
पूछताछ करने वाली टीम को प्रश्नावली भी दी गयी है. खुद एसपी ने पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. डीजीपी राजीव कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग व आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा लगातार मामले पर नजर रखे हुए हैं. मनियाडीह पुलिस पिकेट विस्फोट कांड, पिकेट के जमादार की हत्या, डोंगापानी पहाड़ में सीआरपीएफ जवान को गोली मारने समेत अन्य मामलों में उक्त माओवादी वांछित है.