27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1850 नयी बहाली, तीन नये प्रोजेक्ट

धनबाद: बीसीसीएल में 1850 नयी बहाली होंगी, तीन बड़े आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे. शनिवार को बीसीसीएल बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी. कोयला भवन में बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता सीएमडी टीके लाहिड़ी ने की, जबकि डीटी, डीपी व डीएफ के अलावा स्वतंत्र निदेशक पॉल जोसेफ, बी रमेश कुमार व कोल इंडिया डीटी एन कुमार […]

धनबाद: बीसीसीएल में 1850 नयी बहाली होंगी, तीन बड़े आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे. शनिवार को बीसीसीएल बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी. कोयला भवन में बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता सीएमडी टीके लाहिड़ी ने की, जबकि डीटी, डीपी व डीएफ के अलावा स्वतंत्र निदेशक पॉल जोसेफ, बी रमेश कुमार व कोल इंडिया डीटी एन कुमार ने भी बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया.

इन पदों पर होगी बहाली : कंपनी में माइनिंग सरदार, ओवरमैन, मेडिकल के अलावा इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद खाली हैं. इस कड़ी में पहले ही 472 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बीसीसीएल में लगभग 800 माइनिंग सरदार व ओवरमैन चाहिए. यह मामला शुक्रवार को कोल इंडिया बोर्ड की बैठक में भी उठा था. बीसीसीएल की ओर से इन रिक्तियों को भरने की बात कही गयी थी. डीपी पीइ कच्छप ने बताया-कंपनी की ओर खाली पदों को भरने की पहल की जा रही है.

बड़े आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट की ओर कदम : बोर्ड ने नार्थ, साउथ तिसरा व पुटकी बलिहारी में बड़े आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दे दी है. इसके लिए शीघ्र टेंडर जारी होंगे. उम्मीद जतायी गयी कि बड़े आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट शुरू होने से कंपनी के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और माली हालत में भी सुधार होगा. चापतोड़िया कोलियरी में आठ को नौकरी : बोर्ड ने चापतोड़िया कोलियरी में आठ को नौकरी पर भी सहमति दे दी है. ये मामले जमीन के बदले तथा अनुकंपा से जुड़े थे. बोर्ड ने कंपनी के उत्पादन-उत्पादकता की भी समीक्षा की. सीएमडी ने उम्मीद जतायी- प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए उठाये गये कदमों का लाभ कंपनी को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें