रांची-धनबाद: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षक नियुक्ति की तैयारी पूरी करने को कहा है. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 20 अक्तूबर तक नियुक्ति के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. नियुक्ति से तैयारी की विस्तृत जानकारी मानव संसाधन विकास विभाग को भी देने को कहा गया है.
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य में अक्टूबर अंत तक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास विद्यार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
नियुक्ति के लिए मध्य विद्यालय में पद इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के पद अपग्रेड करने के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. वित्त की सहमति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.