धनबाद: सिक्सलेनिंग के लिए जीटी रोड के दोनों तरफ 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण के विरोध में नागरिक समिति गोविंदपुर के बैनर तले प्रभावित 21 सितंबर को सामूहिक रूप से आपत्ति जतायेंगे. नागरिक समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बजाज ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रभावित दो घंटे का सांकेतिक धरना देंगे.
साथ ही जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को सामूहिक रूप से आपत्ति पत्र सौंपेंगे. कहा कि अगर जीटी रोड के दोनों तरफ 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण होती है तो गोविंदपुर के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो जायेगा.
नागरिक समिति सिक्सलेनिंग के विरोध में नहीं है. लेकिन, विनाश के शर्त पर विकास मंजूर नहीं है. कल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज फकीरडीह एवं रतनपुर क्षेत्र में पदयात्र अभियान चलाया गया. इसमें मुखिया चुन्नी मजूमदार, सलाउद्दीन अंसारी, तासीर अंसारी, हुसैन अंसारी, बैजनाथ गोस्वामी, अनूप साव, जीतेश जायसवाल, नासिरूद्दीन, पप्पू विश्वकर्मा, मन्नान अंसारी सहित कई शामिल थे.