धनबाद: जिले के तत्कालीन डीइओ पॉलीकार्प तिर्की एवं डीएसइ शिव प्रसाद दास पर लगे आरोपों की जांच होगी. इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव कामेश्वर प्रसाद ने डीइओ धर्म देव राय को पत्र लिखा है.
कहा है कि दोनों पर लगे आरोपों की जांच एक पखवारे के अंदर कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. तत्कालीन डीइओ श्री तिर्की पर धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में बिना बीएड किये पांच शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश देने का मामला प्रकाश में आया था.
वहीं तत्कालीन डीएसइ श्री दास पर पुस्तक मेला आयोजित कर गलत तरीके से पुस्तकों की बिक्री कराने का आरोप है. यही नहीं श्री दास पर दस-दस रुपये लेकर सरकारी स्कूलों के बच्चों के आइकार्ड के आदेश जारी करने का भी आरोप है.