जोरापोखर थानेदार राकेश कुमार को गुमला, सरायढेला थानेदार रेणु गुप्ता को गोड्डा, पंचेत ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को लातेहार, बलियापुर थानेदार रणविजय शर्मा को सिमडेगा, गोविंदपुर थानेदार शैलेंद्र कुमार सिंह को पाकुड़, लोयाबाद थानेदार संदीप रंजन को गढ़वा व राजगंज थानेदार राजदेव शर्मा व एसआइ बालेश्वर प्रसाद को सिमडेगा जिला बल के लिए विरमित कर दिया गया है. बरवाअड्डा थानेदार उमेश कुमार ठाकुर, धनसार थानेदार सुशील कुमार सिंह, केंदुआडीह थानेदार राम किशुन यादव को सीआइडी रांची के लिए रिलीव कर दिया गया है.
कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा, निरसा थानेदार राम प्रवेश कुमार, जोगता थानेदार रामचंद्र राम, एसआइ लक्ष्मण राम, लिली बागे, एसआइ सैमुअल मिंज, बच्चजी सिंह, बबन कुमार, शंकर कुमार चौधरी, जय प्रकाश पासवान, दुर्गाचरण बोदरा को स्पेशल ब्रांच के लिए विरमित किया गया है. एसआइ कन्हैया राम, किशोर कुमार, छोटू चौधरी, सोमा कुंकल, सत्य नारायण यादव को सीआइडी के लिए जिला से रिलीव कर दिया गया है. धीरकदेव मांझी को रेल जमशेदपुर व महेश प्रसाद शर्मा को दुमका जिला के लिए विरमित किया गया है.