27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचडी में बीसीकेयू का आंदोलन शुरू

धनबाद. केंद्रीय अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने शनिवार से अपना आंदोलन शुरू कर दिया. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज अस्पताल से कोयला भवन तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पोस्टरिंग की. यूनियन के भारत भूषण एवं सत्य नारायण कुमार ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में छह जून को अस्पताल के […]

धनबाद. केंद्रीय अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने शनिवार से अपना आंदोलन शुरू कर दिया. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज अस्पताल से कोयला भवन तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पोस्टरिंग की. यूनियन के भारत भूषण एवं सत्य नारायण कुमार ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में छह जून को अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष पुतला दहन किया जायेगा.

तीसरे चरण के तहत 15 जून को धरना, 22 जून को तीन दिवसीय धरना एवं 29 जून को कोयला भवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. नेताओं ने बताया कि कई बार प्रबंधन के साथ हुई समझौता वार्ता में सहमति बनी. परंतु आज तक समझौता लागू नहीं हुआ. मौके पर मुक्तेश्वर महतो, राम कृष्णा पासवान, सुंदर राणा, साधन कुमार, लीलामय गोस्वामी, वींरेद्र कुमार, विजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, अनिल कुमार आदि थे.

खुला कन्वेंशन आज : मई दिवस आयोजन समिति ने अंतरराष्ट्रीय मई दिवस पर मजदूर वर्ग तथा आम जनता पर बढ़ते हमले विषय पर रविवार को जगजीवन नगर में खुला कन्वेंशन का आयोजन किया है. यह जानकारी आयोजन समिति के भारत भूषण ने आज यहां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें