सुनील सिंह ने पिस्तौल निकाल कर उसकी कनपट्टी से सटा दी और झरिया की ओर ले जाने लगे. इस दौरान उसी गाड़ी में बैठे कुंभनाथ, सुनील सिंह व अन्य चार लोगों ने बेस बॉल, डंडा व पिस्तौल की बट से उसकी पिटाई करने लगे. तब तक अभिषेक के लोगों की सूचना पर बैंक मोड़ पुलिस उक्त स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी थी. भागने के क्रम में भगतडीह के पास स्कॉर्पियो ने एक महिला रेखा देवी को धक्का भी मार दिया. इसके बाद लोगों के जुटने पर कुंभनाथ और उसके आदमी गाड़ी छोड़ भाग गये. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
Advertisement
कुंभनाथ की तलाश में छापे
धनबाद: सांसद पीएन सिंह के भतीजे धनसार थानांतर्गत अनुग्रह नगर निवासी अभिषेक कुमार सिंह के लिखित बयान पर बैंक मोड़ पुलिस ने एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह, सुनील सिंह, विक्की कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार, राम सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से अपहरण करने, रंगदारी व छिनतई का मामला दर्ज […]
धनबाद: सांसद पीएन सिंह के भतीजे धनसार थानांतर्गत अनुग्रह नगर निवासी अभिषेक कुमार सिंह के लिखित बयान पर बैंक मोड़ पुलिस ने एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह, सुनील सिंह, विक्की कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार, राम सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से अपहरण करने, रंगदारी व छिनतई का मामला दर्ज कर लिया है. मौके से गुरुवार को गिरफ्तार विक्की को बैंक मोड़ पुलिस ने आज जेल भेज दिया. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. कुंभनाथ के पक्ष से इस सिलसिले में पुलिस में किसी तरह की शिकायत की सूचना नहीं मिली है.
पार्किग का पैसा नहीं दे रहा था कुंभनाथ : अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि बैंक मोड़ में नगर निगम पार्किग का टेंडर है. वहां उसका स्टॉफ पार्किग के एवज में शुल्क वसूलता है. बुधवार की शाम कुंभनाथ सिंह अपने स्कॉर्पियो (जेएच 10एक्यू,2500) से वहां पर गया था. जब पार्किग का पैसा लेने के लिए स्टॉफ गया तो कुंभनाथ सिंह ने धौंस जमाते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने पर जब वह पहुंचा तो कुंभनाथ ने अपने आदमियों के साथ जबरन उसे गाड़ी में उठा लिया.
घर से फरार हैं आरोपी
बैंक मोड़ पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार की रात छापामारी की गयी थी, लेकिन सभी लोग घर छोड़ कर फरार हैं. गुरुवार को भी एलबी सिंह के कई आउट सोर्सिग ठिकानों पर भी छापामारी की गयी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट प्रे कर दिया है. वारंट मिलते ही सभी आरोपियों को पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement