उसने आरोप लगाया है कि इस दौरान कुमेद कर्मकार उसके घर में रखे 22 हजार रुपये लेकर भाग गया. मारपीट से वह बेहाश हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे जोड़ाफाटक के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. इलाज के बाद जब वह अपने घर गयी तो आरोपियों ने ताला लगाकर उसे घर में घुसने से भी रोक दिया.
बताया कि आरोपी उसकी बेटी का प्रेम विवाह करने पर नाराज थे. हालांकि धनसार थाना प्रभारी सुशील सिंह ने उसके घर का ताला खुलवा दिया है. इस संबंध में धनसार थाना में धारा 31, 323, 324 ,307, 354 (बी), 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.