इसके बाद उसके मुंह से लार निकलने लगा. स्थिति गड़बड़ाते देख परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया. वहीं कोयला नगर निवासी सन्नी यादव के डेढ़ वर्षीय पुत्र सत्यम घर में खेलते-खेलते नीचे रखा केरोसिन पी गया. तबीयत खराब होने पर उसे भी पीएमसीएच में भरती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति स्थिर है. नजर रखी जा रही है.
Advertisement
एक बच्चे ने खाया मोर्टिन, दूसरे ने केरोसिन
धनबाद: बच्चे की देखभाल में जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. रविवार को निरसा के एक डेढ़ साल के बच्चे ने घर में खेलने के दौरान मोर्टिन खा लिया, वहीं कोयला नगर के एक डेढ़ वर्ष के बच्चे केरोसिन पी लिया. दोनों बच्चों को परिजनों ने पीएमसीएच में भरती कराया. बताया जाता है निरसा के […]
धनबाद: बच्चे की देखभाल में जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. रविवार को निरसा के एक डेढ़ साल के बच्चे ने घर में खेलने के दौरान मोर्टिन खा लिया, वहीं कोयला नगर के एक डेढ़ वर्ष के बच्चे केरोसिन पी लिया. दोनों बच्चों को परिजनों ने पीएमसीएच में भरती कराया. बताया जाता है निरसा के लखियाबाद निवासी बबलू उरांव के डेढ़ वर्षीय पुत्र जिगर कुमार ने घर में जमीन पर रखे मच्छर मरने की क्वायल मोर्टिन खा लिया.
बच्चों का रखें विशेष ध्यान : डॉ मेहता
पीएमसीएच के इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ एसएन मेहता कहते हैं कि पांच वर्ष के अंदर तक के बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अभिभावक की जरा सी लापरवाही से बड़े हादसे हो सकते हैं. बच्चों की पहुंच से ऐसी कोई भी चीज दूर रखें, जो वह निगल सकता है या पी सकता है. एक वर्ष होते ही बच्चे में किसी समान को छूने की, देखने की उत्सुकता होती है. हो सके तो बच्चे को मछली नहीं खिलाये. अंगूठी, सिक्का, दवा, कांच की गोलियां आदि बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement