केंद्र में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मचारी नदारत मिले. श्री किस्कू ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में द्वितीय पाली में कार्यरत डॉ मनीष कुमार जिनका व एएनएम अनुराधा देवी के अलावा एक भी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी डय़ूटी में नहीं मिला. सबसे बड़ा बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के लिए भी कोई यहां नहीं मिला. ऐसे में यहां से चोर सामानों की चोरी आसानी से कर सकते हैं. कहा कि अस्पताल के एक एक कमरे की फोटोग्राफी करायी गयी है. जांच के क्रम में आस पास के कई नागरिक पहुंचे और बताया कि शाम 4 बजे से ही अस्पताल से चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी अपने-अपने घर चले जाते हैं.
जबकि परिसर में कर्मियों के लिए आवास बनाया गया है. जांच के क्रम में श्री किस्कू ने लोगों का बयान लेकर उनसे हस्ताक्षर कराये गए है़ कहा कि पूरी रिपोर्ट बुधबार को डीसी को सौंपी जायेगी. मौके पर बीपीओ निशित कुमार,जेइ शिवनंदन सिंन्हा थ़े.