36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदानों की बंदी बरदाश्त नहीं

धनबाद: लोदना क्षेत्र की खदानों की बंदी के खिलाफ संयुक्त मोरचा ने सोमवार को डीजीएमएस के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. सुरक्षा के नाम पर खदानों की बंदी रोकने की मांग बुलंद की गयी. खदान तुरंत खोलने की मांग की गयी. डीडीजी (सेंट्रल जोन) अखिलेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया. लोदना से मोरचा के […]

धनबाद: लोदना क्षेत्र की खदानों की बंदी के खिलाफ संयुक्त मोरचा ने सोमवार को डीजीएमएस के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. सुरक्षा के नाम पर खदानों की बंदी रोकने की मांग बुलंद की गयी. खदान तुरंत खोलने की मांग की गयी. डीडीजी (सेंट्रल जोन) अखिलेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया. लोदना से मोरचा के नेता जिला परिषद मैदान पहुंचे. वहां से जुलूस की शक्ल में डीजीएमएस कार्यालय पहुंचे.

गैस नहीं तो बंदी क्यों : प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा- पहले कहा गया कि खदान में मिथेन गैस है. जब जांच रिपोर्ट आयी तो पता चला की गैस है ही नहीं. फिर यह बंदी क्यों? इसी तरह 2012 में 12 नंबर खदान बंद कर दी गयी थी. यह भी कहा गया कि अगर बागडिगी नहीं भरेंगे तो लोदना, जयरामपुर व बरारी नहीं बचेगी. केंद्रीय सलाहकार समिति ने भी कहा- अगर एक खदान भरने से तीन बच जाये तो बात मान ली जाये.

समझौते का भी उल्लंघन : समझौता हुआ था कि बागडिगी से पानी देंगे. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. गैस कंट्रोल करने के लिए सोडियम फ्लशिंग की जाये. साल भर से यह मांग की जा रही है लेकिन कुछ भी नहीं किया गया. इस वजह से नौ नंबर पिट भी ज्यादा गर्म हो गया. गैस व विस्फोट की यही वजह भी बनी. नेताओं ने यह भी कहा-बीसीसीएल की लापरवाही से खदान बंद कर दी गयी. कंपनी लोदना क्षेत्र को उजाड़ना चाहती है. इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है.

कौन-कौन शामिल थे : मुद्रिका पासवान, बिहारी लाल चौहान, रामसुंदर पासवान, सुरेश प्रसाद, संजय पांडेय, दिलीप निषाद, प्रदीप पासवान, डीके तिवारी, राजेश्वर राम, विनोद पासवान, ओम प्रकाश उपाध्याय,शिवजी सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुभाष उपाध्याय, मृणाल कांत सिंह, समरजीत सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, रविकांत पासवान, अशोक पांडेय समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें