धनबाद: आइटीआइ में नामांकन चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब निजी आइटीआइ में उनका नामांकन पूरे कोर्स की फीस देने के बजाय सिर्फ छह माह की फीस पर ही हो जायेगा. एनसीवीटी में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के साथ ही नामांकन के लिए यह नयी प्रक्रिया बहाल की गयी है.
क्या होगी नयी प्रक्रिया
सेमेस्टर प्रणाली में अर्धवार्षिक परीक्षा होती है. आइटीआइ में आम तौर पर दो तरह के एक वर्षीय तथा दो वर्षीय पाठय़क्रम होते हैं. एक वर्षीय पाठय़क्रम के लिए दो अर्धवार्षिक परीक्षाएं तथा दो वर्षीय के लिए चार अर्धवार्षिक परीक्षाएं.
लेकिन नामांकन लेते समय छात्रों को सिर्फ एक सेमेस्टर का ही शुल्क देना होगा. सेमेस्टर का नतीजा आने के बाद छात्र के पास अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने या नहीं रखने का विकल्प होगा. पहले सालाना शुल्क लगता था.