चासनाला: नुनूडीह स्थित बालिका मध्य विद्यालय में बच्चियों को घटिया मध्याह्न् भोजन देने के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पार्षद वीरेन गोराईं के नेतृत्व में जम कर हंगामा किया. फूड इंस्पेक्टर और डीएसइ को बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने दोपहर तीन बजे सिंदरी-झरिया मुख्य मार्ग पर नुनूडीह के समीप एमडीएम के साथ प्रदर्शन किया. इससे यातायात भी बाधित हुई.
शाम करीब छह बजे फूड इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद व डिप्टी डीएसइ लीना कुमारी उपाध्याय ने आक्रोशित लोगों से वार्ता की. अधिकारियों ने ग्राम शिक्षा समिति को भंग कर दोषियों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. मौके पर सुदामडीह थानेदार भी थे. इससे पहले लोगों ने स्कूल में भी हंगामा किया.
लोगों का कहना था कि स्कूल में बच्चियों को घटिया मध्याह्न् भोजन दिया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन जब तक इसमें सुधार नहीं करता, बच्चियों को भोजन नहीं दे. पार्षद ने कहा कि मेनू के हिसाब से बच्चियों को भोजन नहीं दिया जाता है. मौके पर सबुर गोराईं, रमेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, मो आजाद, सुदर्शन, दिलीप रजक, शंकर गुप्ता आदि थे.