33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरास थानेदार के खिलाफ मोरचा

धनबाद. धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एससी बनर्जी हॉल में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता बार अध्यक्ष कंसारी मंडल ने की. संचालन महासचिव देवी शरण सिन्हा ने किया. बैठक में 27 अप्रैल 15 को कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा द्वारा अधिवक्ता राजीव सिंह के साथ की गयी मारपीट को गंभीरता से लिया […]

धनबाद. धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एससी बनर्जी हॉल में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता बार अध्यक्ष कंसारी मंडल ने की. संचालन महासचिव देवी शरण सिन्हा ने किया. बैठक में 27 अप्रैल 15 को कतरास थानेदार सतीश कुमार सिन्हा द्वारा अधिवक्ता राजीव सिंह के साथ की गयी मारपीट को गंभीरता से लिया गया. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मत से यह निर्णय किया कि एक मई को इस घटना के विरोध में कलमबंद कर अधिवक्ता अपने को न्यायिक काम से अलग रखेंगे.

साथ ही दारोगा की शिकायत मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी, स्टेट बार काउसिंल व बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कर समुचित कानूनी व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग करेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि दारोगा के खिलाफ कोर्ट में दायर सीपी केस में कोई भी अधिवक्ता पैरवी नहीं करेगा. बैठक में ब्रजकिशोर, सुबोध कुमार, मधुसूदन चक्रवर्ती, अमित कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार राम, धनेश्वर महतो, मिथलेश सिन्हा, मुकुल तिवारी, शिव मंगल सिंह, सोमनाथ चौधरी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे.

शोक सभा : बार में अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता तरुण कुमार दत्ता के निधन पर शोक सभा की. जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रख कर दु:ख जताया. अधिवक्ता का निधन 25 अप्रैल को हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें