धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के गली नंबर छह में दो पड़ोसियों में मारपीट हो गयी. मामला पुलिस में चला गया है. मुहल्ले के एक व्यक्ति का कहना है कि पड़ोसी सुरेश मालाकार का पुत्र जयराम कुछ दिनों से उसकी बेटी को टॉफी और बिस्कुट खिला रहा है.
उन्होंने जयराम के मां-पिता से कहा कि वे अपने बेटे को काबू में रखें. लेकिन वे उखड़ गये.
जबकि युवक के घरवालों को कहना था कि युवती ही युवक से टॉफी व बिस्कुट मांगती है. इसी बात पर मारपीट हो गयी. पुलिस ने सुरेश मालाकार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष समझौता करने को तैयार हैं. उन्हें समझाया जा रहा है. साथ ही दोनों पक्ष को दोबारा मारपीट नहीं करने की हिदायत दी जा रही है.