29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो नेता की पत्नी ने दिखायी अकलमंदी

धनबाद: झामुमो नेता देबू महतो के घर से दो युवकों ने उनकी राइफल उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी की सक्रियता से उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. देबु महतो की पत्नी जयंती देवी ने इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. झामुमो नेता देबू के अनुसार वह सुबह साढ़े नौ बजे […]

धनबाद: झामुमो नेता देबू महतो के घर से दो युवकों ने उनकी राइफल उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी पत्नी की सक्रियता से उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. देबु महतो की पत्नी जयंती देवी ने इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. झामुमो नेता देबू के अनुसार वह सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल गये थे. कोर्ट में एक काम था. दिन के ग्यारह बजे दो युवक बाइक से उनके घर पहुंचे. जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर स्थित आवास में उनकी पत्नी जयंती देवी अकेली थी. दोनों युवकों ने उनकी पत्नी से कहा कि देबु भइया राइफल मांगे हैं. रिन्यूअल कराना है.

भइया डीसी ऑफिस के पास हैं. देबु महतो ने कहा कि उनकी पत्नी ने दोनों युवकों से कहा कि बच्चे स्कूल से आने वाले हैं. पड़ोस के भइया को कह कर आते हैं. दोनों ने उनकी पत्नी से पूछा कि बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों को जवाब दिये बगैर, उनकी पत्नी दोनों युवकों को घर के दरवाजे के बाहर खड़ी कर चली गयी और उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. देबु महतो ने कहा कि वह फौरन वैन से घर पहुंचे, लेकिन दोनों युवक फरार हो चुके थे. दोनों की उम्र 35 से 36 वर्ष के आसपास थी.

कुछ लोग राजनीतिक दुश्मनी साधना चाहते हैं. इससे पहले 28 फरवरी वर्ष 10 में रात साढ़े नौ बजे दो युवक बाइक से उनके घर गये थे और पत्नी को कहा कि देबु भइया सेंट्रल हॉस्पिटल में भरती हैं. जब फोन पर पत्नी ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं. देबू को आशंका है कि कभी भी उनके व परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी घटना घट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें