Advertisement
अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें : डीसी
जैनामोड़ : अभिभावक बच्चों का दाखिला कराने के साथ उन्हें नियमित स्कूल भेजें. सरकार हर बच्चे को सुविधा के साथ गुणात्मक शिक्षा देने के लिए संकल्पित है. यह कहना है उपायुक्त मनोज कुमार का. वह केजीबीवी कसमार का निरीक्षण पहुंचे थे. सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल कसमार पहुंचकर स्कूल के स्मार्ट क्लास से […]
जैनामोड़ : अभिभावक बच्चों का दाखिला कराने के साथ उन्हें नियमित स्कूल भेजें. सरकार हर बच्चे को सुविधा के साथ गुणात्मक शिक्षा देने के लिए संकल्पित है. यह कहना है उपायुक्त मनोज कुमार का.
वह केजीबीवी कसमार का निरीक्षण पहुंचे थे. सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल कसमार पहुंचकर स्कूल के स्मार्ट क्लास से पठन-पाठन की स्थिति व स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा के तौर-तरीकों से अवगत हुए.
इसके बाद मवि बहादुरपुर में विद्यालय चलें-चलायें अभियान का जायजा लिया. बाल संसद के क्रियाकलापों को देखा. इसे जिले के लिए एक मॉडल बताया.
इस दौरान स्थानीय अभिभावकों ने स्कूल में एक उर्दू शिक्षक की बहाली करने की मांग की. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मस्त राम मीना, उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह, जरीडीह बीडीओ रिंकू कुमारी, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, कसमार बीडीओ संतोष कुमार, बीइइओ पुष्पा देवी, पेटरवार बीडीओ रजनी इन्द्रवार, बीइइओ राकेश रंजन, मवि बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर महतो, समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, बीपीओ सपन दास, लेखापाल मनीष कुमार, अकबर अंसारी, केजीबीभी कसमार की वार्डेन ममता मिश्र, ज्योती कुमारी समेत अन्य अधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं व समिति के लोग मौजूद थ़े
आरटीआइ के तहत सूचना मांगी तो काट दिया बच्ची का नाम
चंदनकियारी : देवग्राम पंचायत अंतर्गत आसनसोल निवासी मिनू देवी भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी को पत्र लिखकर अपनी बच्ची का नामांकन विद्यालय में कराने की मांग की है.
पत्र में लिखा गया है कि उनके पति ने चंदनकियारी 1 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल से आरटीआइ के तहत सूचना मांगी थी. इससे छात्रवृत्ति के गबन का मामला प्रकाश में आया था. इस वजह से 20 नवंबर 2014 के बाद विद्यालय से बच्ची का नाम काट दिया गया. जबकि उनकी पुत्री नियमित रूप से विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. मामले में मंत्री ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है.
बीडीओ ने किया बच्चों का नामांकन
चंदनकियारी. चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने बालिका मध्य विद्यालय चंदनकियारी में चार बच्चों का नामांकन विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत कराया. इस दौरान बीडीओ ने चारों बच्चों को कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल तथा टॉफी देकर विद्यालय आने को प्रेरित किया. मौके पर बीइइओ महाबीर पासवान, सीआरपी सागरलाल माहथा, सुशांत ओझा आदि मौजूद थे.
अभियान में मिल रहा बच्चों को दाखिला
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत विद्यालय चलें-चलायें अभियान के नौवें दिन मवि जैना में 11 अनमांकित व ड्रॉप आउट चिह्न्ति बच्चों का दाखिला लिया गया़ शुक्रवार से दो दिवसीय विशेष नामांकन अभियान शुरू हुआ. स्कूल के प्रधानाध्यापक कौलेश्वर मिश्र ने कहा : पहले दिन 42 बच्चों का दाखिला लिया गया.
पेटरवार विद्यालय का औचक निरीक्षण
पेटरवार. विद्यालय चलें-चलाये अभियान के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्तराम मीणा, उपायुक्त बोकारो मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार व बेरमो अनुमंडलाधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने मध्य विद्यालय पेटरवार, बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार , उत्क्रमित मवि प्रखंड कॉलोनी व दारिद का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इन विद्यालयों में कई नवनामांकित बच्चों का नामांकन सचिव श्री मीणा ने किया. बच्चों के बीच पुस्तकें, कॉपियां, पेंसिल, इरेजर आदि का वितरण किया गया.
मौके पर बीडीओ रजनी रेजिना इंदवार, बीइइओ राकेश रंजन, थाना प्रभारी अखिलेश मंडल आदि मौजूद थे. कसमार प्रतिनिधि के अनुसार अधिकारियों ने कसमार प्रखंड में भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी कसमार प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, जरीडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर सहित अन्य विद्यालयों की साफ सफाई पेयजल उपलब्धता पठन-पाठन और स्वच्छता की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement