Advertisement
शादी कराने आयी महिलाओं को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
पुटकी : दिल्ली के किसी निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक के साथ गोपीनाथडीह (मुनीडीह) की एक युवती से विवाह कराने आयी दो औरतों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना शुक्रवार रात की है. बंधक बनीं दोनों महिलाएं वाशरी रोड ककाली दुकान के पीछे बाउरी टोला में है. घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा […]
पुटकी : दिल्ली के किसी निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक के साथ गोपीनाथडीह (मुनीडीह) की एक युवती से विवाह कराने आयी दो औरतों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना शुक्रवार रात की है. बंधक बनीं दोनों महिलाएं वाशरी रोड ककाली दुकान के पीछे बाउरी टोला में है.
घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर दोनों महिला अपना पता तथा दूल्हा का पता एवं जाति अलग-अलग बता रही है. इस संबंध में बंधक बनी महिला गीता देवी अपना पता जोड़ाफाटक रोड बाबूगली पान दुकान बता रही है. वहीं दूसरी महिला बेबी देवी पुराना बाजार शंभु धर्मशाला रिफ्यूजी मार्केट बता रही है.
दोनों महिलाओं ने ग्रामीणों को बताया कि दु:खहरणी मंदिर धनबाद में शादी होगी. दूल्हाफिलहाल दिल्ली से आया है और वह मंदिर में है. उन लोगों ने दुल्हन के परिजन को विश्वास में लेकर बिना दान दहेज की शादी तय की है. इधर, लड़की के परिजन पूरे मामले में चुप है. इस संबंध में मुनीडीह ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि महिला बल नहीं होने के कारण दोनों महिलाओं को ग्रामीण महिलाओं की देखरेख में रखा गया है. कल सुबह जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement