27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न निकलिये जेवर पहन कर

धनबाद : आम और खास महिलाओं को यह इत्तला किया जाता है कि घर से बाहर निकलते वक्त वे अपने स्वर्णाभूषण उतार दें. शहर में इन दिनों झपटमारों का आतंक है. वह कभी भी, कहीं भी आपके जेवर (खास कर सोने की चेन) झपट कर बाइक से नौ-दो ग्यारह हो सकते हैं. पुलिस उन्हें पकड. […]

धनबाद : आम और खास महिलाओं को यह इत्तला किया जाता है कि घर से बाहर निकलते वक्त वे अपने स्वर्णाभूषण उतार दें. शहर में इन दिनों झपटमारों का आतंक है. वह कभी भी, कहीं भी आपके जेवर (खास कर सोने की चेन) झपट कर बाइक से नौ-दो ग्यारह हो सकते हैं. पुलिस उन्हें पकड. नहीं पाती है. हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की बढ.ती घटनाओं के बाद कुछ इसी तरह की बातें कही जा रही है. मंगलवार की सुबह शहर में चेन स्नेचिंग की दो वारदात हुई हैं.

हाउसिंग कॉलोनी : 86 साल की बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शा

मंगलवार की सुबह साढे. छह का वक्त था. कांग्रेस नेता अनिल पांडेय की 86 वर्षीया मां सिद्धेश्‍वरी देवी हाउसिंग कॉलोनी में टहल रही थीं. अचानक दो अपराधी बाइक पर आये और उनके गले से सोने की चेन झपट कर भाग गये. इस अप्रत्याशित घटना के दौरान बुजुर्ग महिला गिर कर घायल हो गयी. फिर भी उसने शोर मचाया. लोग जुटे. पर बाइकर्स चंपत हो गये थे. इसी मुहल्ले में अभी कुछ रोज पहले ही अनिल पांडेय की पत्नी की चेन भी कुछ इसी तरह शाम को झपटी गयी थी. धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

सरायढेला : मंदिर जा रही महिला को बनाया शिकार

सरायढेला थानांतर्गत मंडल पाडा निवासी गुलाब मंडल की पत्नी सुबह में मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार आया और उनके गले से चेन छीन कर फरार हो गया. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. बाइक पर दो अपराधी सवार थे. घटना सुबह सात-साढे. सात बजे की है.

.. और दारोगाजी की पत्नी नहीं निकल रहीं चेन पहन कर
इन घटनाओं का असर हर तबके पर है. एक दारोगाजी ने बताया कि हाल ही की बात है. उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी के गले में सोने का हार नहीं है. पूछा-तुम्हारे गले में चेन नहीं है, कहां गया? जवाब मिला-पुलिस कुछ करने के लायक नहीं है. प्रतिदिन महिलाओं की चेन छीनी जा रही है.

मैं भी प्रतिदिन किसी न किसी काम से घर से बाहर निकलती हूं, न जाने किस मोड. पर लुटेरे आ जाये और मेरी भी कीमती चेन झपट कर फरार हो जायें! दारोगाजी जगजीवन नगर क्षेत्र में भाडे. के मकान पर रहते हैं. जब दारोगाजी की घरवाली का यह हाल है तो झपटमारों के खौफ को समझा जा सकता है. हाल में हाउसिंग कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी की पत्नी की चेन भी छीनी जा चुकी है. यह अलग बात है कि एक कथित स्नेचर को पकड. उसकी कीमत वसूल ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें