36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर-नयी दिल्ली के बीच नयी साप्ताहिक ट्रेन

धनबाद: भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच एक नयी सुपर फास्ट साप्ताहिक ट्रेन 22805/22806 का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. भुवनेश्वर से यह ट्रेन सात सितंबर से व नयी दिल्ली से नौ सितंबर से परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 22805 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन भुवनेशवर से प्रत्येक शनिवार को 12:45 बजे खुलेगी […]

धनबाद: भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच एक नयी सुपर फास्ट साप्ताहिक ट्रेन 22805/22806 का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. भुवनेश्वर से यह ट्रेन सात सितंबर से व नयी दिल्ली से नौ सितंबर से परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 22805 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन भुवनेशवर से प्रत्येक शनिवार को 12:45 बजे खुलेगी और 02.10 बजे बोकारो स्टील सिटी और सुबह 03.10 बजे गोमो के रास्ते रविवार को 20:50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

वापसी में यह नयी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को सात बजे खुलेगी और रात एक बजे गोमो स्टेशन से होते हुए मंगलवार को साढ़े चार बजे दोपहर को भुवनेश्वर पहुंचेगी. प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी एसी के एक, तृतीय श्रेणी एसी के चार, स्लीपर क्लास के आठ, पैंट्री कार का एक तथा एसएलआर के दो डिब्बे सहित कुल 17 डिब्बे होंगे. इस गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन का किराया लागू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें