धनबाद: भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच एक नयी सुपर फास्ट साप्ताहिक ट्रेन 22805/22806 का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. भुवनेश्वर से यह ट्रेन सात सितंबर से व नयी दिल्ली से नौ सितंबर से परिचालित की जायेगी.
गाड़ी संख्या 22805 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन भुवनेशवर से प्रत्येक शनिवार को 12:45 बजे खुलेगी और 02.10 बजे बोकारो स्टील सिटी और सुबह 03.10 बजे गोमो के रास्ते रविवार को 20:50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में यह नयी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को सात बजे खुलेगी और रात एक बजे गोमो स्टेशन से होते हुए मंगलवार को साढ़े चार बजे दोपहर को भुवनेश्वर पहुंचेगी. प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी एसी के एक, तृतीय श्रेणी एसी के चार, स्लीपर क्लास के आठ, पैंट्री कार का एक तथा एसएलआर के दो डिब्बे सहित कुल 17 डिब्बे होंगे. इस गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन का किराया लागू होगा.