36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माडा करेगा विधिसम्मत कार्रवाई

धनबाद: सरायढेला स्थित मनमोहन आस्था मामले में डीसी प्रशांत कुमार ने सुनवाई करते हुए कहा कि जमीन मालिक और डेवलपर के बीच जो विवाद था, वह लगभग खत्म हो गया है. अब माडा इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करेगा. इससे पहले इस अपार्टमेंट में फ्लैट बुकिंग कराने वालों की ओर से सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एनएम […]

धनबाद: सरायढेला स्थित मनमोहन आस्था मामले में डीसी प्रशांत कुमार ने सुनवाई करते हुए कहा कि जमीन मालिक और डेवलपर के बीच जो विवाद था, वह लगभग खत्म हो गया है. अब माडा इस पर विधिसम्मत कार्रवाई करेगा. इससे पहले इस अपार्टमेंट में फ्लैट बुकिंग कराने वालों की ओर से सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एनएम दास ने कहा कि काम रोक दिया गया है, इससे हमलोग परेशान हैं.

इस पर डीसी ने कहा कि उन्होंने कभी काम रोकने का आदेश नहीं दिया है. इधर, जमीन मालिक मनमोहन वर्मा नहीं आये. बताया गया कि उनकी तबीयत खराब है, प्रतिनिधि आये हैं. सुनवाई के दौरान डेवलपर धीरज कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि माडा के नियम के अनुसार वे सारे काम करने के लिए तैयार हैं.

सुनवाई के दौरान माडा की ओर से कोई अधिकारी नहीं थे. इसके बाद डॉ दास ने बताया कि वे लोग शनिवार को या फिर सोमवार को माडा एमडी से समय लेकर मिलने जायेंगे. उन्हें भी सारी बात बतायेंगे. मालूम हो कि इस अपार्टमेंट को लेकर जमीन मालिक और डेवलपर के बीच विवाद को लेकर काम बंद काफी दिनों से बंद है. 24 से अधिक कंज्यूमर लाखों रुपये देकर फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकतर डॉक्टर, इंजीनियर और बीसीसीएल, सीएमपीडीआइएल से रिटायर्ड लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें