Advertisement
रेस हुई पुलिस आयी बैकफुट पर
आतंक राज. आउटसोर्सिग के लिए टेंडर डालने आये व्यवसायियों को डराने-धमकाने का आरोप, बीजीआर के जीएम विजय रेड्डी के अपहरण की सूचना पर तारीख : 17 अप्रैल, 2015, दिन : शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में ‘गुंडा राज’ की स्थिति देखने को मिली. भोजपुरिया अंदाज में आउटसोर्सिग के लिए टेंडर डालने आये व्यवसायियों को […]
आतंक राज. आउटसोर्सिग के लिए टेंडर डालने आये व्यवसायियों को डराने-धमकाने का आरोप, बीजीआर के जीएम विजय रेड्डी के अपहरण की सूचना पर
तारीख : 17 अप्रैल, 2015, दिन : शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में ‘गुंडा राज’ की स्थिति देखने को मिली. भोजपुरिया अंदाज में आउटसोर्सिग के लिए टेंडर डालने आये व्यवसायियों को डराया-धमकाया गया. दहशत पैदा करने की कोशिश हुई. सीआइएसएफ मूकदर्शक बना रहा. सरायढेला पुलिस ने सक्रियता दिखायी, तो उसे मुंह की खानी पड़ी.
सरायढेला थाना में तीन घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. बीजीआर कंपनी के जीएम विजय रेड्डी के अपहरण की खबर पर सक्रिय हुई पुलिस को तब खामोश हो जाना पड़ा, जब विजय रेड्डी ने अपहरण की घटना से इनकार कर दिया. इधर, छतीसगढ़ के कारोबारी व्यवसायी मनीष जैन के साथ मारपीट करने और काट देने की धमकी देने के मामले में सरायढेला थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार का घटनाक्रम धनबाद कोयलांचल की माफिया संस्कृति में एक नये अध्याय की दस्तक है. यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा, तो भविष्य में भयावह स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता.
धनबाद : बीजीआर आउटसोर्सिग कंपनी के जीएम विजय रेड्डी के अपहरण की सूचना पर सरायढेला पुलिस शुक्रवार की दोपहर राधास्वामी मार्केट स्थित एलबी सिंह के ऑफिस देव विला पहुंची और एलबी सिंह व जीएम विजय रेड्डी को थाना ले आयी. एलबी सिंह को अलग बैठा विजय रेड्डी से पूछताछ की गयी.
घंटे भर के अंदर दो दर्जन से अधिक कॉल विजय के पास आये, जिससे वह बातचीत करते रहे. पुलिस पूछताछ में जीएम द्वारा अपहरण की घटना से इनकार करने के बाद पुलिस ने एलबी सिंह व विजय रेड्डी को छोड़ दिया. थाना में एलबी के भाई कुंभनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक व सिंह मैंशन से जुड़े लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
थाना में बढ़ती गयी भीड़ : एलबी के समर्थकों ने धनबाद के कई विधायक व राजनेताओं तक यह शिकायत फोन से पहुंचायी. थाना में भीड़ बढ़ती जा रही थी. थाना में पहुंचने वाले एलबी समर्थकों का कहना था कि ‘‘गलत हुआ है, भईया को पुलिस बेवजह पकड़ लायी है. बीजीआर जीएम पर दबाव देकर पुलिस जबरन केस लिखवाना चाह रही है. जीएम को दबाव दिया जा रहा है.’’
थानेदार को भी कई विधायकों का फोन आया कि ‘‘बीजीआर जीएम अगरकोई शिकायत नहीं करते हैं तो दबाव देकर कुछ लिखवाना गलत है. एलबी सिंह व्यवसायी है, उन्हें थाना से छोड़ दिया जाये.’’
पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी थी कि कोयला भवन में टेंडर डालने आये बीजीआर आउटसोर्सिग कंपनी के जीएम को एलबी व उनके लोगों ने उठा लिया है. इसके बाद पुलिस एलबी सिंह के ऑफिस से एलबी सिंह व विजय रेड्डी को थाना ले आयी. जीएम रेड्डी शिकायत से मुकर गया.
एफआइआर नहीं करायी. अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि बीजीआर ने कहीं पुलिस का इस्तेमाल तो नहीं किया. अगवा करने की गलत सूचना क्यों दी? बीजीआर के खिलाफ थाना में स्टेशन डायरी इंट्री की गयी है.
राकेश बंसल, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement