धनबाद: पीके राय कॉलेज में अंगरेजी की नामांकन सूची में गड़बड़ी की चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार विभावि के अंगरेजी विभाग ने यह गलती पकड़ी है. इसके बाद विभाग ने कॉलेज से भेजे गये आवेदन की फिर से स्क्रूटनी कर तैयार लिस्ट पीके राय कॉलेज को भेज दिया है.
क्या थी गड़बड़ी : कॉलेज से जो आवेदन भेजा गया था, उसमें चार आवेदन निकाल कर दूसरे चार छात्रों का आवेदन घुसा कर भेज दिया गया. मिलान करते समय सही स्थित हजारीबाग पीजी विभाग की पकड़ में आयी. यहां से कुल 60 स्टूडेंट्स की जो सूची गयी थी, उसमें चार आवेदन में गड़बड़ी हुई है. हालांकि मामले में पीके राय कॉलेज के प्राचार्य ने अनभिज्ञता प्रकट की है.