Advertisement
समय पर पूरा करायें मनरेगा, इंदिरा आवास : डीसी
धनबाद/ गोविंदपुर: उपायुक्त केएन झा ने सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड की बागसुमा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा स्कूल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत भवन में जा कर काम-काज की जानकारी ली. बारिश से पहले करायें काम : इसके बाद डीसी बागसुमा के पंचायत भवन गये. बीडीओ संजीव कुमार को बुलाया गया. प्रखंड की […]
धनबाद/ गोविंदपुर: उपायुक्त केएन झा ने सोमवार को गोविंदपुर प्रखंड की बागसुमा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. कस्तूरबा स्कूल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत भवन में जा कर काम-काज की जानकारी ली.
बारिश से पहले करायें काम : इसके बाद डीसी बागसुमा के पंचायत भवन गये. बीडीओ संजीव कुमार को बुलाया गया. प्रखंड की योजनाओं की जानकारी मांगी. कहा कि इंदिरा आवास का काम समय पर पूरा करायें. तीन माह बाद बारिश आ जायेगी. द्वितीय किस्त के लायक जो है, उसका भुगतान करें. योजनाओं को फाइनल करें. मनरेगा की योजनाओं की जानकारी ली. गति लाने को कहा. पंचायत भवन गये. वहां काम-काज की जानकारी ली. मुखिया धीरेन कुमार एवं पंचायत सेवक रामाश्रय ठाकुर से योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि पंचायत में योजनाओं की निगरानी करें. समय पर पूरा कराये. जरूरत मंदों को ही सरकारी योजना का लाभ देने के लिए कहा गया.
एएनएम को शो-कॉज
डीसी ने पहले बागसुमा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. श्री झा ने वार्डेन रंजू रानी शर्मा, शिक्षिकाओं व छात्रओं से विद्यालय में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली. छात्रवास का भी निरीक्षण किया. विद्यालय की विभिन्न पंजी देखी. वार्डेन ने विषय वार शिक्षिकाओं की पदस्थापन की मांग की. निरीक्षण में डीएसइ बांके बिहारी सिंह भी साथ थे. इसके बाद डीसी बागसुमा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां केंद्र बंद था. एएनएम नहीं थी. उन्होंने गोविंदपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डा. जितेश रंजन से 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए कहा कि क्यों चिकित्सा केंद्र बंद था. एएनएम को भी शो-कॉज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement