27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग ने की छापेमारी 89 पर एफआइआर दर्ज

धनबाद : ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार को 404 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. 89 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की और 10 लाख, 46 हजार रुपये जुर्माना लगाया. एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 140 जगहों पर छापेमारी, 20 पर एफआइआर, 2.18 लाख रुपये जुर्माना, गोविंदपुर […]

धनबाद : ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार को 404 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. 89 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की और 10 लाख, 46 हजार रुपये जुर्माना लगाया.
एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 140 जगहों पर छापेमारी, 20 पर एफआइआर, 2.18 लाख रुपये जुर्माना, गोविंदपुर में 41 जगहों पर छापा, 9 पर एफआइआर, 1.44 लाख रुपये जुर्माना, निरसा में 36 जगहों पर छापा, आठ पर एफआइआर, 58 हजार रुपये जुर्माना, झरिया में 77 जगहों पर छापेमारी, 15 पर एफआइआर, 97 हजार रुपये जुर्माना, चास में 56 जगहों पर छापा, 10 पर एफआइआर, लोयाबाद में 56 जगहों पर छापा, 10 पर एफआइआर एवं 52 हजार जुर्माना, तेनुघाट में 20 जगहों पर छापा, सात पर एफआइआर तथा 52 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.
नये एसइ ने गिनायीं प्राथमिकता :
नये अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देना और राजस्व में वृद्धि करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पहले से चल रही विकास योजनाओं को गति देने की भी बात कही. श्री कुमार ने गुरुवार को निवर्तमान अधीक्षण अभियंता राम उदगार महतो से प्रभार लिया. श्री कुमार हजारीबाग से यहां आये हैं,जबकि श्री महतो का तबादला रांची मुख्यालय हो गया है.
हर माह 10-15 बार छापा मारने का निर्देश : श्री कुमार अधीनस्थ कर्मचारियों को कहा कि राजस्व की वृद्धि के लिए अब माह में एक या दो बार नहीं बल्कि 10 से 15 बार छापेमारी करें. बिजली चोरी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें