धनबाद: स्नातक पार्ट वन की पीके राय कॉलेज में चल रही परीक्षा में कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थियों को शनिवार को निष्कासित कर दिया गया. इसमें हिंदी की पांच व पॉलिटिक्स साइंस की तीन छात्रएं शामिल हैं. निष्कासन रोकने पहुंचे दो छात्रओं के अभिभावक परीक्षा विभाग पहुंच शिक्षकों से उलझ गये. पीके राय कॉलेज में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का परीक्षा केंद्र है.
शिक्षकों का पक्ष : शिक्षकों का कहना है कि अपने भाई को लेकर परीक्षा विभाग आयी उक्त परीक्षार्थी ने शिक्षक का कालर पकड़ लिया. उसके भाई ने एक शिक्षक के साथ मारपीट करने की कोशिश की. उन्हें परीक्षा भवन निकला दिया गया. जबकि मारपीट का आरोप बिल्कुल निराधार है. वीक्षक ने बताया कि आश्चर्य हुआ कि परीक्षार्थी अपनी सलवार पर प्रश्न का पूरा जवाब लिख कर लायी थी तथा नेट वाली कुरती से ढंक कर चोरी कर रही थी.
परीक्षार्थियों का पक्ष : दो परीक्षार्थियों ने बताया पूरे केंद्र में चोरी चल रही है, लेकिन पूछपाछ करने पर सिर्फ उन्हें पकड़ कर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. जब उनके भाई जब परीक्षा विभाग में बात करने गये तो पीके राय के शिक्षकों ने मारपीट की.