धनबाद: अब इग्नू की पढ़ाई में भी उपस्थिति को महत्व दिया जा रहा है. अब सिर्फ एसाइनमेंट से काम नहीं चलेगा. छात्र-छात्राओं को क्लास में उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी. पीके राय कॉलेज इग्नू केंद्र से इसके लिए हिसाब भी मांगा जाने लगा है. यूनिवर्सिटी की तर्ज पर अब ऑपेन यूनिवर्सिटी ने भी इसका ध्यान रखना शुरू कर दिया है.
पहले क्या थी स्थिति : पहले इग्नू में सिर्फ साइंस के स्टूडेंट्स के लिए उपस्थिति जरूरी थी, ताकि उनकी प्रायोगिक कक्षाएं हुई है या नहीं यह जानकारी मिल पाये. अब उपस्थिति पंजी पर इग्नू के हर स्टूडेंट्स चाहे वह साइंस का हो, कॉमर्स का या फिर आर्ट्स का उसका हस्ताक्षर जरूरी होगा. उद्देश्य स्टूडेंट्स को पढ़ाई के प्रति सक्रिय करना व फैकल्टी क्लास लेते हैं या नहीं इसका पता लगाना.