उनका कहना है कि एक तो प्रबंधन ने संस्थान से होकर जाने वाला उनका सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया ऊपर से वह अपने छात्रवास के शौच का टैंक का गंदा पानी कॉलोनी में गिरा नारकीय स्थिति उत्पन्न कर रहा है. अब तो रास्ता से होकर शौच का गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश करने लगा है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति वह अब और बरदाश्त नहीं करेंगे. अगर उक्त पानी नहीं रोका गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला वह महीनों से उठा रहे हैं लेकिन आइएसएम प्रबंधन के कान पर जू तक नहीं रेंग रही. विरोध करने वालों में स्थानीय निवासी राधा कृष्णा , गीता मंडल, सिद्धानाथ राय, शशि भूषण सहित अन्य शामिल हैं.
Advertisement
शौच का पानी घर में आने पर भड़के लाहबनीवासी
धनबाद. आइएसएम के अंबर हॉस्टल के शौच का पानी लाहबनी बस्ती में सड़क के रास्ते लोगों के घर में प्रवेश करने लगा है. सोमवार को बस्तीवालों ने इसका जोरदार विरोध किया. उन्होंने इस आशय की शिकायत उपायुक्त सहित उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक से की है. विदित हो कि लाहबनी बस्ती में आइएसएम से होकर […]
धनबाद. आइएसएम के अंबर हॉस्टल के शौच का पानी लाहबनी बस्ती में सड़क के रास्ते लोगों के घर में प्रवेश करने लगा है. सोमवार को बस्तीवालों ने इसका जोरदार विरोध किया. उन्होंने इस आशय की शिकायत उपायुक्त सहित उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक से की है. विदित हो कि लाहबनी बस्ती में आइएसएम से होकर आने वाला रास्ता पिछले दिनों बंद कर देने से बस्तीवासी आइएसएम प्रबंधन से नाराज हैं.
मामले का समाधान होगा : कुल सचिव : कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड ) एमके सिंह का कहना है कि गंदा पानी बहने संबंधी मामले का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ पानी का ही नहीं उनका रास्ता संबंधी मामले का भी उचित निदान निकले इसके लिए तैयारी चल रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि उक्त योजना के कार्यान्वयन हो जाने पर बस्ती वासियों को कोई शिकायत नहीं रह जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement